प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात देश को छठी बार संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत जिस तरह कोरोना से लड़ा है उसने पूरे विश्व को एक नयी दिशा दी है।

संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कच्छ की तबाही को याद, जानिए उसका इतिहास

गृहमंत्री ने कहा,'' मोदी सरकार के हर निर्णय में देश और देशवासियों का हित केंद्र में रहा है, मोदी सरकार द्वारा घोषित किया गया लगभग ₹20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज इसी को परिचायक है, जिसमें देश के गरीब, किसान, मध्यमवर्ग व व्यापारी वर्ग के हित समाहित हैं,इससे हर वर्ग सशक्त होगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा.''

PM बोले- मास्क पहनेंगे, दूरी रखेंगे, तो क्या 17 मई के बाद खुल जाएगा भारत?

संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा, 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा।

Related News