बार-बार एक ही बात बोल रहे है PM मोदी मास्क पहने, दूरी रखें, तो क्या 17 मई के बाद खुल जाएगा भारत?
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया,उन्होंने कोरोना लॉकडाउन पर कहा कि हम मास्क पहेनेंगे, दूरी रखेंगे लेकिन लक्ष्य से पीछे नहीं हटेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करते हुए चार महीने से ज्यादा बीत गया, अब सवाल ये है कि जिस तरह से PM मोदी बोल रहे है उससे तो यही लगता है कि लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा।
संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कच्छ की तबाही को याद, जानिए उसका इतिहास
पीएम मोदी ने आगे कहा कि साथियों एक वायरस ने दुनिया को तहस-नहस कर रहा है, करोड़ों लोग कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं,सब जंग में लड़ रहे हैं. हमने अब तक ऐसा संकट देखा-सुना नहीं है, मानव जाति के लिए यह अकल्पनीय है. यह क्राइसिस अभूतपूर्व है. मगर हारना, थकना मानव को मंजूर नहीं है।
कोरोना को लेकर सामने आई डराने वाली सच्चाई, अगले 18 से 24 महीने तक,,,
प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों में हम पिछली शताब्दियों से सुनते आए हैं कि अगली सदी भारत की है, कोरोना से दुनिया को समझने का मौका मिला.,21वीं सदी भारत की हो, यह सपना ही नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है. लेकिन इसका रास्ता क्या है? आज की स्थिति में हमारे पास एक ही रास्ता है, आत्मनिर्भर भारत।