कोरोना को लेकर सामने आई डराने वाली सच्चाई, अगले 18 से 24 महीने तक,,,
दिन पर दिन कोरोना की बढ़ती समस्या से अब पूरा देश परेशान है हर दिन कुछ न कुछ ऐसी खबर सुनने को मिलती है जिससे पूरा देश दर जाता है, बात करे कोरोना वायरस को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
लॉकडाउन 3 खत्म होने से पहले योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में अब 3 साल के लिए....
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक नई स्टडी में अनुमान लगाया गया है कि कोरोनो वायरस महामारी का प्रकोप अगले 18 से 24 महीनों तक बने रहने की संभावना है। साथ ही दुनिया भर की सरकारों को आगाह किया गया है कि वो अगले दो साल तक बीमारी के समय-समय पर दोबारा सिर उठाने की स्थिति के लिए तैयार रहें।
कोरोना कहर के बीच सस्ता में सोना खरीदने का मौका, बस 15 मई तक,,,
अमेरिका के मिनेसोटा यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर इंफेक्शियस डिजीज रिसर्च एंड पॉलिसी की ओर से 'Covid-19 व्यूपॉइंट' नाम से की गई यह स्टडी इन्फ्लुएंजा महामारी के पिछले पैटर्न पर आधारित है। इसे चार लोगों नें मिलकर किया है। इनके नाम हैं- डॉ. क्रिस्टीन ए मूर (मेडिकल डायरेक्टर CIDRAP), डॉ. मार्क लिप्सिच (डायरेक्टर, सेंटर फॉर कम्युनिकेबल डिजीज डायनामिक्स, हार्वर्ड टीएच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ), जॉन एम बैरी (प्रोफेसर, तुलाने यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ) और माइकल टी ओस्टरहोम (डायरेक्टर, CIDRAP)।