PM मोदी ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, लेकिन फैसले में नहीं रखा गया इन 2 बातो का ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए देशभर में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया, 25 मार्च से 14 अप्रैल तक चलने वाला 21 दिन का लॉकडाउन अब 3 मई तक कर दिया गया है।
राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ''साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा। यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा। इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं।
लेकिन देश की जनता को उम्मीद थी कि 14 अप्रैल को लॉक डाउन से उन्हें कुछ राहत मिलेगी, जिससे उनके रोज के कामकाज में बढ़ोतरी हो सकेगी पर जनता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की अवधि पूरे देश में 3 मई तक बढ़ा दी, साथ ही साथ यह कहा है कि 20 अप्रैल को एक समीक्षा की जाएगी जिसमें यह देखा जाएगा कि जिन जगहों पर कोरोना वायरस की नई घटनाएं नहीं हुई है वहां कुछ ढिलाई देते हुए काम करने की छूट दी जा सकेगी।