बिहार में हुई 'चांदी की बारिश', लूटकर लोग हो गए मालामाल
बिहार के सीतामढ़ी में बुधवार को एक अजीबो - गरीब मामला सामने आया। आपको ये सुनने को मिल जाए कि आसमान से चांदी की बारिश हो रही हैं तो आप क्या करेंगे? लेकिन बिहार में कुछ ऐसा ही हो रहा है।
शिवसेना का अगर किसी पार्टी के साथ नहीं होता है गठबंधन तो उसके बाद होगा ऐसा....
दरअसल सुबह से ऐसी कई खबरें सुनने में आ रही है। बुधवार की सुबह जब लोग नींद से जगे तो हैरान रह गए। लोगों ने सुरसंड के टॉवर चौक से बाराही गांव तक जाने वाली सड़क पर चांदी बिखरा पाया। सुबह सुबह चांदी देखते ही लोग हैरान रह गए। जाहिर सी बात है हर कोई उसे लूटने की ही कोशिश करेगा, ऐसा ही कुछ बिहार के सीतामढ़ जिले में देखने को मिला।
कपड़े की दुकान में रोजाना आराम करने आती है गाय, देखने वाले लगा के रखते हैं भीड़
लोग सड़कों पर बिखरी चांदी की छोटी-छोटी बूंदों को चुन कर घर ले जा रहे हैं। इस चांदी से तो लोगों की चांदी हो गई। इस से लोग बेहद खुश भी हुए लेकिन कोई समझ नहीं पाया कि आखिर चांदी आई कहा से हैं?
लोगों को लग रहा है कि कोई चोर या तस्कर बोरियों में भर कर चांदी की बुंदकियां इस रास्ते से लेकर जा रहा हो और उसका बोरा फट गया हो। हालाकिं इस मामले में अभी तक कुछ साफ नहीं है और पुलिस इसकी जांच कर रही है।