हम सभी शानदार और आलिशान घर चाहते है। इतना ही नहीं दुनिया में कई ऐसे आलिशान होटल हैं जो बेहद फेमस है। आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

दरअसल साउथ बोइस आयडाहो नाम की जगह से तकरीबन 400 एकड़ के मैदान के बीचोंबीच एक बड़ा सा आलू रखा गया है, लेकिन ये आलू नहीं बल्कि एक होटल है। इस होटल का नाम आयडाहो पोटेटो होटल है।

इसके अंदर का नजारा देख कर आप हैरान रह जाएंगे। इसमें बैडरूम से लेकर लग्जरी बाथरूम तक सभी कुछ मौजूद है। वाकई में ये होटल काफी लग्जरी है।

अमेरीकी राज्य आयडाहो आलू उत्पादन के लिए पूरे अमेरिका में जाना जाता है। यहाँ पर आलू की पैदावार अधिक हो रही है। इसी कारण की वजह से एयरबर्न ने आलू की आकृति वाला एक होटल को चुना।

अगर आप यहाँ रुकना चाहते हैं तो आपको एक रात के 200 डॉलर चुकाने पड़ेंगे। इसलिए ये मत सोचिए कि ये होटल सस्ता है।

Related News