सोनू सूद ने अंतरराष्ट्रीय शूटर को गिफ्ट की जर्मन राइफल, लोग बोले – ‘ये है कलयुग का मसीहा
’
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों की मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद ने अपने चैरिटी सूद फाउंडेशन के माध्यम से अच्छा काम जारी रखे हुए है, सोनू सूद ने एक बार फिर से ऐसा काम किया है कि लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल, सोनू सूद ने हाल ही में झारखंड की एक स्ट्रगलिंग शूटर को एक इम्पोर्टेड राइफल खरीदने में मदद की है,महिला शूटर चर्चा में तब आई जब उसने जनवरी में एक ट्वीट में टैग किया था, सोनू सूद ने मार्च में उनकी अपील का जवाब देते हुए उन्हें आश्वासन दिलाया था कि उन्हें जल्द ही एक राइफल मिल जाएगी, अब जब राइफल आखिरकार कोनिका लायक के पास पहुंची, तो उन्होंने सोनू सूद को धन्यवाद देने के लिए ट्वीट किया।
सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए कोनिका ने लिखा, ‘सर, मेरी बन्दूक बंदूक आ गई, मेरे परिवार में खुशी की लहर फैल गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है, इसके जवाब में सोनू सूद ने लिखा, ‘ओलंपिक में भारत का गोल्ड मेडल पक्का है, बस सभी की दुआओं की जरुरत है.”