किसी अभिनेत्रियों से कम खूबसूरत नहीं है इन राष्ट्रपति की खूबसूरत बेटियां
अपनी जवानी के समय में ऐसे दिखते थे ये 5 राजनेता, तस्वीरें देख होगी हैरानी
वैसे तो जब भी खूबसूरती का चर्चा होता है, बॉलीवुड एक्ट्रेसस का नाम सबसे पहले आता है,लेकिन आज हम आपको राष्ट्रपति की खूबसूरत बेटियों के बारे में बताएंगे जो देखने में बहुत ही खूबसूरत है, और उनके खूबसूरती के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फीकी पड़ जाये।
1) बराक ओबामा – यूनाइटेड स्टेट्स के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले ऐसे अफ्रीकन-अमेरिकन थे जो प्रेजिडेंट बने. उन्होंने इस पद को 2009 से लेकर 2017 तक रहे है, बराक ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के मेंबर रह चुके है. बराक ओबामा की दो बेटी है जिसमे मालिया ओबामा बहुत ही खूबसूरत दिखती है।
हालिया सर्वे में लोगों से पूछा गया कि वे मोदी सरकार से खुश हैं या नहीं, तो 58% लोगों ने दिया ये जवाब
2) डोनाल्ड ट्रम्प – 73 वर्षीय डोनाल्ड ट्रम्प यूनाइटेड स्टेट्स के अभी राष्ट्रपति है. वह पिछले 33 साल से रिपब्लिकन पार्टी से जुड़ेए है. डोनाल्ड ट्रम्प एक अच्छे राष्ट्रपति के साथ साथ एक कामियाब बिजनेसमैन और टेलीविजन पर्सनालिटी भी है,डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प एक कामियाब बिजनेसवूमेन है. इवांका ट्रम्प दिखने में बेहद खूबसूरत है।
3)आरिफ अल्वी – पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी 2013 से लेकर 2018 तक नेशनल असेंबली ऑफ पाकिस्तान के मेंबर रहे है, 70 साल के आरिफ अल्वी पाकिस्तान के 13 वें प्रेजिडेंट है. आरिफ अल्वी की तीन लड़किया है जिसमे उनकी बड़ी लड़की नईमा अल्वी सबसे खूबसूरत है, नईमा एक डेंटिस्ट है।
4)व्लादिमीर पुतिन – रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राष्ट्रपति है. इसके अलावा वह रूस के प्रधानमंत्री के पद पे रहे चुके है. व्लादिमीर पुतिन विश्व के अमीर राजनेताओं में से एक है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 70 बिलियन डॉलर है. व्लादिमीर पुतिन की बेटी का नाम Katerina Tikhonova है जो कि एक अच्छी अक्रोबेटिक डांसर है।
5)राम नाथ कोविंद – इंडिया के 14 वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद इससे पहले बिहार के गवर्नर रह चुके है, इसके अलावा वह साल 1994 से लेकर 2006 तक राज्य सभा के मेंबर ऑफ पार्लिमेंट भी रहे है, प्रेजेंट राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की बेटी का नाम स्वाति कोविंद है।