Lockdown 4.0 से पहले सोशल मीडिया पर मचा तहलका, लोग मीम्स बनाकर PM को कर रहे है ट्रेंड
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए लॉकडाउन 4 लागू करने की बात कह दी हैं। पीएम ने कहा कि यह लॉकडाउन पिछले तीन लॉकडाउन से पूरी तरह से अलग होगा। इस बार किए जाने वाले लॉकडाउन में नए नियम लागू किए जाएंघे जिनकी घोषणा 18 मई से पहले की जाएगी।
दिन पर दिन तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं क्योंकि !
पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे, जैसे ही ये खबर आई वैसे ही ट्वीटर पर लॉकडाउन-4 ( Lockdown 4.0 ) टॉप ट्रेंड में शामिल हो गया। पीएम के भाषण से पहले ही लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा। यहीं वजह है कि अभी से ट्विटर पर लॉकडाउन-4 ट्रेंड कर रहा है।
17 मई के बाद ये है मोदी सरकार का मास्टरप्लान, अब आगे नहीं बढ़ेगा,,,
ट्विटर पर #Lockdown4, नरेंद्र मोदी, Extension और Task जैसे वर्ड टॉप ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स छा गए हैं। लोग पीएम मोदी से कह रहे हैं कि इस बार उनको कोई न कोई टास्क दें...प्लीज। एक यूजर ने लिखा कि हमें कोई टास्कदीजिए ताकि घर में खाली बोर हो रहे लोगों का किसी तरह मनोरंजन हो सके।