कोरोना वायरस संकट के असर से देश के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने अपने पूरे साल का वेतन छोड़ने का फैसला किया है, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इसकी वजह से कल-कारखाने, उड़ानें, रेल, सड़क परिवहन, लोगों की आवाजाही, कार्यालय और सिनेमाघर इत्यादि सब बंद हैं, लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।

3 मई के बाद अगर लॉकडाउन बढ़ा, तो जानिए किन किन चुनौतियों का सामना करना होगा!

वहीं, कंपनी के ज्यादातर कर्मचारियों के वेतन में 10 से 50 फीसदी तक कटौती का फैसला किया गया है, रिफाइनरी से लेकर दूरसंचार क्षेत्र तक विविध काम करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कर्मचारियों को भेजे एक संदेश में यह जानकारी दी है।

अभी-अभी गृह मंत्रालय ने दिए संकेत, 3 मई के बाद इन इलाको में मिल सकती है छूट

लॉकडाउन की वजह से बाजार में मांग प्रभावित हुई है और इसका असर कारोबारों पर पड़ रहा है, खासकर, रिलायंस का रिफाइनरी कारोबार इससे बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसलिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख ने ये फैसला लिया है कि वो 1 साल तक वेतन नहीं लेंगे वैसे आपको बता दे अंबानी सालाना 15 करोड़ रुपये का वेतन लेते हैं, उनके वेतन में 2008-09 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Related News