यह भारत के वह इकलौते जज, जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा मुकदमों में फैसला देने का रिकॉर्ड
पॉलिटिक्स डेस्क। दोस्तों आपने सनी देओल की फिल्म का वो डायलॉग तो जरूर सुना होगा की 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख पर न्याय कब मिलेगा जज साहब। दोस्तों भारत में आज भी लाखों केस पेंडिंग है, जिन पर फैसला लिया जाना अभी बाकी है। दोस्तों भारत में हजारों जज है, जो अलग-अलग कोर्ट में फैसला सुनाते हैं। दोस्तों आज हम आपको भारत के ऐसे एकमात्र जज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सबसे ज्यादा मुकदमों में फैसला दिया है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सीनियर जस्टिस सुधीर अग्रवाल सबसे ज्यादा मुकदमों में फैसला देने वाले भारत के नहीं बल्कि पूरे एशिया के पहले न्यायमूर्ति बने हैं। जानकारी के लिए बता दे की जस्टिस अग्रवाल 31 अक्टूबर 2019 तक एक लाख 30 हजार 418 मुकदमों में फैसला दे चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि जस्टिस अग्रवाल अयोध्या विवाद पर फैसला देने वाली इलाहाबाद हाई कोर्ट की पीठ में भी शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल जस्टिस अग्रवाल एक लाख 12 हजार मुकदमों पर फैसला सुनाने वाले देश के पहले जज बने थे।