इंटरनेट डेस्क। भारतीय परम्परा से हम कही न कही अवगत तो होते है लेकिन आज हम आपको भारतीय परंपरा के बारे में नहीं बल्कि एक विदेशी परंपरा के बारे में बताएंगे जिस के बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे. आज आप इस अविश्वसनीय परम्परा के बारे में जान कर दंग रह जायेंगे .

यह एक जनजाति की परंपरा है कि यदि किसी परिवार में से किसी पुरुष की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार कि महिलाओं का हाथ काट दिया जाता है. यह जनजाति इंडोनेशिया के पश्चिमी न्यू गिनी में रहती है, इस जनजाति के लोग पुराने रीतिरिवाजो को आज भी मानते हैं.

इस जनजाति में परंपरा है की जब कभी किसी परिवार का कोई पुरुष मर जाता है तो उस परिवार की महिलाओं की अंगुली काट दी जाती है. इस जनजाति के लोगों का मानना है कि महिलाओं की अंगुली काटने से होने वाले दर्द से मरनेवाले व्यक्ति की आत्मा को शांति मिलती है.

किसी व्यक्ति के मर जाने के बाद उस परिवार की महिलाओं की अंगुली यू ही आसानी से नहीं काटी जाती बल्कि अंगुली काटने से पहले महिलाओं को आधे घंटे तक बांधा जाता है. और इसके बाद अंगुलियों को काट कर घंटो से तप रही आग में जला दिया जाता है.

Related News