बुजुर्ग के PMC बैंक में जमा थे ₹80 लाख, निकाल नहीं पाया और अब हो गई मौत
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक यानि PMC बैंक अकाउंट धारकों के एक के बाद एक कई मौत के किस्से सुनने में आ रहे हैं। अब फिर से एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मुरलीधर ( उम्र 83) की हार्ट अटैक से 18 अक्टूबर से मौत हो गई है। वे मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते थे।
उनके बेटे प्रेम के अनुसार उनको एक अर्जेंट हार्ट सर्जरी होनी थी जिसके लिए ढेर सारे पैसे की जरूरत थी। उनके पैसे PMC बैंक में जमा थे जिसे वे निकाल नहीं पा रहे थे। इसके चलते उनका ऑपरेशन नहीं हो सका और उनकी मौत हो गई।
इस शख्स के साथ अवैध संबंध के दौरान गर्भवती हो गई थीं इंदिरा गांधी
गौरतलब है कि बैंक के नए नियम के बाद लोग पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं। RBI के निर्देशों के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के वक्त PMC बैंक से पैसे निकाले जा सकते हैं , लेकिन शायद इस बात की जानकारी उनके परिवार को नहीं थी।
कांग्रेस का ये दिग्गज नेता है संजय गांधी का बेहद करीबी दोस्त, नाम जान कर होगी हैरानी
PMC बैंक संकट के बाद 4 लोग अब तक मौत का सामना कर चुके हैं और उनमे से एक ने तो सुसाइड किया है। संजय गुलाटी ने बैंक में 90 लाख रुपए जमा कर रखे थे। लेकिन पाबंदियों के बाद वो पैसा निकाल नहीं पाए उन्होंने इसके खिलाफ कार्रवाही भी की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा और उनकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।