जब भी गाँधी परिवार का चर्चा होता है तो ऐसे ऐसे राज राज सामने आते है वो देश के लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाले होते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही राज बताने जा रहे हैं, जिसके सामने आने पर काफी बवाल मचा था। ये बात तो हम सभी जानते हैं कि सालों तक देश पर राज करने वाले गांधी परिवार का इतिहास हमेशा से विवादों में रहा है। लेकिन, अभी जो बात बताने जा रहे है वो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे।

एक वक्त में नेहरू परिवार के बेहद करीब रहे एमओ मथाई नाम के एक शख्स ने अपनी किताब 'Reminiscences of the Nehru Age' में ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे जानकर शायद आप हैरान हो जायेंगे। सबसे पहले आपको बता दे एमओ मथाई नाम का ये शख्स कोई ऐसा वैसा व्यक्ति नही था बल्कि नेहरू का सेक्रेटरी था।

इस ब्रांड के 5-6 बर्गर खा जाते हैं अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप!

दरअसल, इस किताब के 'SHE' नाम के चैप्टर में इंदिरा गांधी के बारे में बेहद चौंकाने वाला खुलासा करते हुए एमओ मथाई ने लिखा है कि वो और इंदिरा गांधी एक दूसरे के बेहद करीब थे। मथाई ने अपनी किताब में इंदिरा गांधी के साथ 12 सालों तक अफेयर होने का दावा किया है। मथाई ने अपनी किताब में दावा किया है कि उनके और इंदिरा गांधी के संबंध करीब 12 साल तक रहे।

वो 4 नेता जिनका उड़ता है सबसे ज्यादा मजाक, बनते हैं जमकर चुटकले

मथाई ने यहां तक लिखा है कि इंदिरा 'बिस्‍तर में अच्‍छी थीं' औरं सेक्‍स में 'वह फ्रेंच और केरल कि महिलाओं का मिश्रण थीं।' लेकिन, इस किताब में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि मथाई ने इंदिरा के साथ अपने अवैध संबंधों को स्वीकार करते हुए ये भी लिखा है कि वो एक बार गर्भवती भी हो गई थीं।

Related News