Gujarat elections 2022: हार्दिक पटेल के सामने होगी ये बड़ी चुनौती
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल को गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट मिला है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में दिग्गज पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का भी नाम शामिल है।
विरमगाम सीट से कांग्रेस पिछले दो चुनावों से मजबूत नजर आ रही है। इस सीट पर अब भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला पाना हार्दिक पटेल के लिए बड़ी चुनौती होगी।
विरमगाम विधानसभा क्षेत्र को पटेल बाहुल्य वाला माना जाता है। इसी कारण भाजपा ने यहां से हार्दिक पटेल पर दाव खेला है। हार्दिक इसी वर्ष साल जून में कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए थे।
कांग्रेस को इस सीट पर पिछले दो चुनावों से जीत मिल रही है।