कौन है स्मृति ईरानी की बेटी शैलेन ईरानी ,जिसकी इस समय हो रही है सोशल मिडिया में चर्चा
केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने शनिवार 25 दिसंबर को अपनी बेटी शैनेल ईरानी की इंगेजमेंट की खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की स्मृति के इस पोस्ट को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर टेप ट्रेंड में भी जगह बना ली अपने परिवार के बारे में कम बोलने वाली स्मृति के इस पोस्ट के बाद से अचानक लोग शैनेल ईरानी के बारे में जानकारी जानने को उत्सुक नजर आए।
आज हम आपको बताते हैं कि शैनेल ईरानी और उनका मंगेतर अर्जुन भल्ला कौन है शैनेल ईरानी स्मृति ईरानी की सौतेली बेटी है उन्होंने Avabai Framji Petit Girls' High School मुंबई से अपनी स्कूलिंग की है इसके बाद उन्होंने नर्सी मॉन्जी कॉलेज ऑफ कॉर्मस एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की है शैनेल पैसे से एक वकील है और कई मौकों पर बहस में हिस्सा लेती रहती है।
उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से डिग्री हासिल की है इसके बाद उन्होंने वाशिंगटन डीसी के जार्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर से एलएलएम् डिग्री की है इस समय वह WilmerHale नाम के इंटरनेशनल लॉ फर्म में काम कर रही है इसके अलावा वे इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन प्रैक्टिस ग्रुप की सदस्य भी है स्मृति की वेल एजुकेटेड बेटी शैनेल ईरानी अब जिंदगी के नए चैप्टर के लिए तैयार है।