दोस्तों, आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 से पहले ही बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती पहले से ही कांग्रेस के खिलाफ बयान दे रही हैं, वहीं अब अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल रोकोगे तो हैंडल से आपका हाथ हटा दिया जाएगा।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस बयान से साफ हो चुका है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के साथ सपा और बसपा का गठबंधन होना बहुत मुश्किल है। हांलाकि अखिलेश यादव शुरू से ही भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने के लिए कांग्रेस को पहल करने की बात करते रहे हैं। अपितु अखिलेश के हालिया बयान से स्पष्ट हो गया है कि सपा-बसपा गठबंधन को एक नया आयाम देने के लिए उन्होंने कांग्रेस को यह करारा झटका दिया है।

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस को सांपनाथ और नागनाथ बताया था। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा गठबंधन को मजबूती देने के लिए ही अखिलेश यादव ने कांग्रेस को मायावती के नजरिये से देखना शुरू कर दिया है।

Related News