400 करोड़ रुपए देकर जिस पत्नी से लिया तलाक, फिर उसी के साथ सरेआम ऐसा करते दिखा एक्टर
आपको तो पता होगा कि परदे के पीछे काफी कुछ होता है जो कि, शायद ही लोगों को पाता लगता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बॉलीवुड का सबसे बड़ा तलाक माना जाता है क्योंकि तलाक को लेकर अभिनेता रितिक रोशन ने अपनी पत्नी को तलाक के लिए 400 करोड़ रुपए दिए थे।
इस खूबसूरत घर में कभी साथ रहते थे सुशांत और अंकिता, आज भी घर के नेमप्लेट पर है दोनों का नाम !
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर माने जाने वाले अभिनेता रितिक रोशन फिल्म 'कहो न प्यार है' से अपने करियर की शुरुआत की थी, और अब तक के अपने करियर मे कई बेहतरीन फिल्मों मे काम कर चुके है।
सुशांत की निधन के बाद अब गर्लफ्रेन्ड रिया ने किया रहस्यमय खुलासा, घर है भूतिया!
2000 में इनकी शादी सुजैन से हुई थी लेकिन 14 साल के बाद इनका सुजैन के साथ तलाक हुआ और उसके बाद यह अभिनेता कंगना रनौत के साथ रिलेशन में आया लेकिन उसके साथ ही झगड़ा हुआ और अब यह अभिनेता शादीशुदा भी नहीं है और ना ही यह अभिनेता रिलेशन में है, लेकिन खबर है कि वापस रितिक रोशन अपने पहले पत्नी सुजैन के साथ रह रहे है।