सुशांत सिंह राजपूत के निधन को कई दिन बीत गए लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें फैंस याद कर रहे हैं। उनके लिए न्याय मांग रहे हैं। वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की भी लगातार चर्चा हो रही है। सुशांत के फैंस को लगता है कि अगर अंकिता उनकी लाइफ में होती तो शायद सुशांत आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाते।

हाल में सुशांत और अंकिता के फ्रेंड संदीप सिंह ने दोनों के साथ तस्वीर शेयर कर कुछ ऐसी ही बातें की थी। उन्होंने लिखा था, "अंकिता काश हमने और कोशिश की होती तो हम उसे रोक सकते थे। यहां तक कि जब आप दोनों अलग हो गए थे, तुम सुशांत की खुशी और उसकी सफलता के लिए प्रार्थना करती थी। यह बहुत खास था। तुंमने अभी तक अपने घर की नेमप्लेट से सुशांत का नाम नहीं हटाया है। मैं उन दिनों को बहुत याद कर रहा हूं, जब हम तीनों साथ में एक परिवार की तरह रहा करते थे।

आपको बात दे सुशांत और अंकिता मुंबई के मलाड इलाके में साथ मिलकर घर लिया था। एक साथ इस घर में कई सालों तक रहें। कहा जाता है कि 2 करोड़ में दोनों ने ये घर खरीदा था। 11 नवंबर 2013 को मलाड के इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुए थे सुशांत और अंकिता । तब सुशांत ने एक इंटरव्यू में कहा भी था,'' नए घर में हम 11 नवंबर को शिफ्ट हो गए। वहां हमने बड़ा होम थिएटर लगाया है। नए घर में बहुत मजा आ रहा है। बहुत जल्द हम शादी करने रहे हैं।

Related News