Valentine के दिन हुआ था जन्म, लेकिन फिरभी आखिरी सांस तक प्यार के लिए तड़पते रही ये अभिनेत्री
आज देश भर Valentine Day का जश्न मनाया जा रहा है, दो प्यार करने वाले आज के दिन बहुत धूम धाम से सेलेब्रेस्टे करते है, वैसे इस खास अवसर पर 85 साल पहले हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मधुबाला का जन्म हुआ था, अपनी खूबसूरती और बेमिसाल अदाकारी से बॉलीवुड में सालों तक राज करने वाली मधुबाला ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं।
लेकिन मधुबाला ने प्रोफेशनल लाइफ में जितनी कामयाबी हासिल की उनकी पर्सनल लाइफ उतनी ही मुश्किलों भरी रही, प्यार के दिन जन्मीं मधुबाला को कभी प्यार नहीं मिल पाया, मधुबाला और दिलीप कुमार की प्रेम कहानी चर्चा में रही, लेकिन इसे कभी अंजाम नहीं मिला। 1951 में आई फिल्म तराना के सेट से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।
मधुबाला के पिता को उनकी लव लाइफ से बहुत परेशानी थी, वो दिलीप कुमार-मधुबाला के रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, बाद में मधुबाला ने किशोर कुमार संग शादी की, लेकिन 23 फरवरी, 1969 को मधुबाला ने आखिरी सांस ली।