Google Pay यूजर्स को नहीं मिल रही 'रंगोली'.. तो ऐसे किया अपना दर्द बयां !
इंटरनेट डेस्क। दिवाली का त्यौहार खत्म हो चूका है, लेकिन Google Pay के यूजर्स एक आशिक की तरह अभी भी रंगोली की तलाश कर रहे हैं। अब आपके मन में ये ख्याल आया होगा कि भइया ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल, हुआ यूं कि दिवाली के मौके पर Google Pay ने एक स्कीम चलाई जिसका नाम है, 'स्टैम्प कलेक्शन स्कीम' इस स्कीम के तहत यूजर्स को को 5 स्टैम्प (झुमका, फ्लावर, दिया, लैंटर्न और रंगोली स्टैम्प) इक्ट्ठा करने थे।
हाथ पैर का दर्द दबाने से ठीक कैसे होता है ? जानिए
अगर यूजर ने ऐसा कर लेते तो उन्हें 251 रुपये वाला रिवॉर्ड दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें 1 लाख रुपये जीतने का भी मौका मिल सकता था, जिसकी आखरी डेट 31 अक्टूबर थी, हालांकि अब इसकी लास्ट डेट बढ़ाकर 11 नंवबर कर दी गई है, लेकिन अब समस्या ये है कि सारा खेल रंगोली पर अटका है। ऐसे में कई लोगों को इस बात की शिकायत है कि उन्हें रंगोली स्टैम्प नहीं मिल रहा है, साथ ही लोग #rangolistamp #RangoliWalaStamp #Rangoli के साथ अपना दर्द बयां कर रहे हैं।
Photos: चट्टानों से लटकर 'शहद' इकठ्ठा करते है ये हनी हंटर्स, नहीं डरते मौत से भी...
दुनिया का सबसे अनोखा 'सांप'.. जिसकी कीमत जान उड़े लोगों के होश !
भारत में यहां बन रहा है दुनिया का सबसे बड़ा 'क्रिकेट' स्टेडियम..1 लाख 10 हज़ार दर्शक क्षमता !
सर्वप्रथम चाय का आविष्कार किसने व कब किया ? जानिए दिलचस्प है इसकी कहानी...