Tech Tips: ये एप्स खत्म करते है आपके मोबाइल की बेट्री, अपनाए ये टिप्स
इंटरनेट डेेस्क। आप भी अगर अपने फोन की लगातार खत्म होती बेट्री की वजह से परेशान है तो इसका कारण आपके मोबाइल में चल रहे अनयूजवली ऐप्स है। इन एप्स के कारण आपके फोन की बेट्री लगातार डिस्चार्ज होती रहती है और हम दिनभर उसे चार्ज करने में लगे रहते है। ऐसे में हम अगर कुछ चीजों पर ध्यान दे तो हमारे मोबाइल की बेट्री डिस्चार्ज होने से बच सकती है।
इनमें शॉपिंग ऐप्स से लेकर गेमिंग ऐप्स, सोशल मीडिया ऐप्स से लेकर कई ऐसे एप्स है जीनके बारे में बताने जा रहे है।
कैंडी क्रश की तरह पेट रेस्क्यू सागा भी एक गेमिंग ऐप है। यह गेम खेलने पर भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी को बहुत ज्यादा खर्च करता र्है।
गूगल प्ले सर्विस भी आपके मोबाइल में पहले से ही मौजूद होता है। यह ऐप भी बहुत ज्यादा बैटरी खर्च करता है।