Xiaomi जल्द ही लॉन्च करेगी बजट स्मार्टफोन
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी जल्द भारतीय मार्केट में अपना नया बजट फोन Redmi A1+ जल्द लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने 14 अक्टूबर को इस डिवाइस के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की है। इस डिवाइस को कंपनी 14 अक्टूबर को लॉन्च करने जा रही है।
रेडमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी है और लॉन्च डेट की पुष्टि की है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन होगा और इसकी टैगलाइन 'स्टाइलिश भी, सिक्योर भी' रखी गई है।
शाओमी की माइक्रोसाइट पर Redmi A1+ के कुछ की-स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। इसे तीन कलर ऑप्शंस- ग्रीन, ब्लैक और ब्लू में खरीदा जा सकेगा और यह लेदर टेक्सचर फिनिश डिजाइन के साथ आ सकता है।