आज लॉन्च रहा शाओमी का सबसे धांसू स्मार्टफोन; फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान
चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi आज MIUI 12 ग्लोबल लॉन्च कर रही है। कंपनी पहले ही इस स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर अपडेट को Mi 10 Youth Edition के साथ पेश किया था।
ये फोन ऑनलाइन लॉन्च होगा और आप भी इस इवेंट को देख सकते हैं। ये इवेंट 19 मई को भारतीय समयानुसार ये शाम के 5.30 बजे से शुरू होगा।
MIUI 12 ग्लोबल लाइव इवेंट देखने के लिए आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जा कर वेबकास्ट देख सकते है या फिर फेसबुक के जरिए भी इस फोन के लॉन्च को देखा जा सकता है।
MIUI 12 में डार्क मोड से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कॉलिंग जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। ये शानदार स्मार्टफोन पहले की अपेक्षा और भी बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल के लिए Barbed Wire फीचर के साथ आएगा।
Lockdown में इन 4 स्मार्टफोन पर ऑफर की भरमार, मिला रहा डिस्काउंट के साथ कैशबैक
इसके अलावा नए वॉलपेपर्स और ट्रांजिशन इफेक्ट्स भी दिए गए हैं। इस फोन में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोशन बिहैवियर परसेप्शन ऐल्गोरिद्म भी है और ये आपकी वॉकिंग, रनिंग आदि को भी ट्रैक कर सकता है।