Reliance Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, यूजर्स को मिल रहा है 10 GB डाटा फ्री
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कम्पनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए हमेशा कोई न कोई ऑफर पेश करती रहती है और उन्हें बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। इसी साल सितंबर के महीने में रिलायंस जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में सफल दो साल पूरे होने पर यूजर्स को सेलिब्रेशन ऑफर पेश किया था, जिसमें जियो यूजर्स को 8जीबी फ्री डेटा मिल रहा था।
अब रियालंस जियो यूजर्स के लिए एक और खुशखबरी आ रही है। कंपनी ने चुनिंदा यूजर्स के लिए जियो सेलिब्रेशन पैक को बढ़ा दिया है। बता दे कि कम्पनी ने जियो सेलिब्रेशन पैक को अपने 2 साल पूरा होने पर पेश किया था। इसमें जियो यूजर्स को 4 दिनों तक प्रतिदिन 2GB डाटा का लाभ दिया जा रहा था। अब 5 दिनों के लिए अतिरिक्त 10 जीबी डेटा दिया जा रहा है।
सेलिब्रेशन पैक को आप अपने MyJio ऐप के जरिये भी देख सकते हैं। आपको यह देखना होगा कि आपके मौजूदा प्लान के ठीक नीचे Jio Celebrations Pack दिखाई दे रहा है या नहीं। यहां आपको पैक की वैधता दिनांक के साथ यह भी दिखाई देगा कि आपका डेटा प्लान कितने बजे रिन्यू होगा।