देश भर में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते कई तरह के कारोबार बंद पड़े हैं। आपको बता दे एक फिर 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ गया है, बात करे स्मार्टफोन कंपनियां की तो कारोबार और सेल्स ठप्प होने से सरकार का राजस्व भी घटा है। मगर अब आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार ने देश को तीन हिस्सों, ग्रीन, औरेंज और रेड, में बांटते हुए लॉकडाउन में थोड़ी ढील दी है ताकि धीरे-धीरे व्यापार शुरू हो सके। इसी बीच कई स्मार्टफोन कंपनियों ने एक से एक शानदार ऑफर पेश किए हैं, जिनमें डिस्काउंट से लेकर कैशबैक तक शामिल है।

1. वनप्लस 7टी प्रो : वनप्लस ने अपने वनप्लस 7टी प्रो के 8जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल के दाम में 6,000 रुपये की कमी की है। ये दमदार स्मार्टफोन 53,999 रुपये में मिलता था। पर अब आपको ये फोन 47,999 रुपये में मिल जाएगा।


2. सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एम21 और गैलेक्सी ए50एस के दाम कम किए हैं। आपको एम21 का 4जीबी मॉडल 12,999 रुपये और 6जीबी वाला मॉडल 14,999 रुपये में मिलेगा। वहीं गैलेक्सी ए50एस का 4 जीबी मॉडल 18,599 रुपये और 6 जीबी मॉडल 20,561 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग ने अपने गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्सी एस 20 स्मार्टफोन पर भी कई ऑफर पेश किए हैं।


3. दमदार स्मार्टफोन बनाने वाली वीवो ने अपने एस1 स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये घटाई है। हालांकि कंपनी ने इसके सिर्फ 4जीबी वेरिएंटट और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के ही दाम घटाए हैं। आपको वीवो एस1 4 जीबी + 128 जीबी अब 17990 रुपये के बजाय 16990 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन को घटी हुई कीमत पर फ्लिपकार्ट और अमेज़न इंडिया दोनों से खरीदा जा सकता है।


4. ऐप्पल ने आईफोन एसई (2020) के बेस मॉडल को 42500 रुपये की कीमत पर पिछले महीने ही लॉन्च किया था। मगर एचडीएफसी बैंक ने इस फोन पर कैशबैक ऑफर पेश किया है। एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक इस फोन पर 3,600 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं, जिससे ये फोन उन्हें 38,900 रुपये में मिलेगा।

Related News