वर्ल्ड के अब तक के सबसे महंगे iphone फोन
'व्हाट इस मोबाइल नंबर, व्हाट इस योर फोन नंबर'... किसी ने ठीक ही कहा है कि शौक बड़ी चीज है। अपने शौक के लिए लोग मनचाही कीमत देने को तैयार रहते हैं। आज के दौर में मोबाइल फोन वैसे ही सबके लिए जरूरी हो चुका है। ऐसे में लोग अच्छे से अच्छा और लेटेस्ट फोन अपने लिए लेना चाहते हैं। अब ऐसे में बाद अगर अमीरों की की जाये तो अपने अलग दिखने और कुछ खास इस्तेमाल करने के शौक में वे मंहगे से मंहगा मोबाइल फोन रखना चाहते हैं। आप सोच नहीं सकते कि बाजार में कितने मंहगे फोन उपलब्ध हैं, आइये चंद ऐसे ही iPhone फोन के बारे में हम आपको बताते हैं।
Supreme Goldstriker Iphone:- दुनिया का दूसरा सबसे महंगा स्मार्टफोन कहा जाने वाले इस मोबाइल की कीमत 3.2 मिलियन यानि करीब 22 करोड़ रुपये है। इस फोन को 271 ग्राम 22 कैरेट सोने से बनाया गया है। इस फोन में 53 डायमंड और सेंटर बटन पर 7.1 कैरेट का डायमंड जड़ा हुआ है।
Iphone princess plus:- आईफोन प्रिंसेस प्लस आईफोन के लिए किसी भी फोन से अलग फीचर्स नहीं रखता। ये फोन ऑस्ट्रिया के मशहूर डिजाइनर पीटर एलॉईसन ने डिजाइन किया है। इस फोन में 138 प्रिंसेज कट और 180 ब्रिलियेंट कट हीरों लगे हैं। इसकी कीमत 11,756.96 रुपये है।
Diamond rose Iphone 4:- इस स्मार्टफोन की कीमत 8 मिलियन डॉलर यानि करीब 54 करोड़ रुपये हैं। इस फोन में 100 कैरेट के 500 हीरे लगे हुए हैं। यही नहीं, इसके सेंटर बटन पर 7.4 कैरेट का गुलाबी डायमंड भी लग हुआ है।
Iphone 3G king button:- 2.4 मिलियन यानि करीब 16 करोड़ रुपये की कीमत वाले इस फोन में 138 डायमंड लगे हुए हैं। इसके सेंटर बटन पर 6.6 कैरेट का डायमंड लगा है।