अनोखे कैमरा स्लाइडर वाला दमदार स्मार्टफोन लॉन्च, इस दिन होगी भारत में एंट्री
इंटरनेट डेस्क। चीनी कंपनी ओप्पो ने अपने चर्चित स्मार्टफोन 'ओप्पो फाइंड एक्स' को चीन और पेरिस में लॉन्च कर दिया हैं। इसके बाद इस स्मार्टफोन को अगले महीने दिल्ली में भारतीय ग्राहकों के लिए भी लॉन्च किया जाना हैं, जिस इवेंट के लिए मीडिया को पहले ही इनवाइट भेज दिया गया हैं।
दिल्ली में 12 जुलाई को होने वाले इस इवेंट में ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन को लॉन्च किये जाने की खबर सामने आई हैं।
ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन मोटोराइज्ड कैमरा स्लाइडर जैसे ख़ास फीचर के साथ लॉन्च किया गया हैं। इस स्मार्टफोन को इसी साल अगस्त में बिक्री के लिए उतार दिया जाएगा। अगर कीमत की बात करे तो इस फोन को 999 यूरो में उपलब्ध कराया जाना हैं, जो करीब 79,000 रुपये होती हैं।
इसके अलावा इस फोन का लिमिटेड लैंबर्गिनी एडिशन भी लाया गया हैं, जिसकी कीमत 1,699 यूरो करीब 1,34,400 रुपये हैं।
ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को दो कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया हैं, जिसमें रेड और ब्लू शामिल हैं। बेज़ल रहित डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में छोटा चिन और 3डी फेशियल स्कैनिंग का लाभ यूज़र को मिलेगा।
इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह ओ-फेस रिकग्निशन दिया गया हैं, जो फिंगरप्रिंट सेंसर से 20 गुना सुरक्षित होने का दावा किया गया हैं। भारत में इस फोन की कीमत का अंदाजा 12 जुलाई को लग सकेगा।
ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन की खूबियां
चमकदार मेटल बैक कर्व्ड एजेस। फोन अनलॉक करने के लिए स्वाइप करने पर पॉप-अप कैमरा खुलेगा और आपका फेस स्कैन होगा। मोटोराइज्ड स्लाइडर दिया गया हैं जो खुलता है और अपने आप बंद हो जाता है।
स्लाइडर के रियर में डुअल कैमरा सेटअप। फ्रंट में सिंगल कैमरा। फ्रंट डिस्प्ले पर गैलेक्सी एस9 जैसा कर्व। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.1 पर संचालित। डुअल सिम सपोर्ट।
6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी। कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। एड्रेनो 630 जीपीयू और 8 जीबी रैम। 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज।
एफ 2.0 व एफ 2.2 अपर्चर वाला 16+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। एआई पोर्ट्रेट और एआई सीन रिकग्निशन तकनीक से लैस कैमरे। एफ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 3730 एमएएच की बैटरी।