वेबसाइटों के पीछे Com या in क्यों लगा होता है, जाने कारण
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों अक्सर इंटरनेट पर हम कुछ भी चीज सर्च करते हैं तो हमें com या फिर in वाली साइट देखने को मिलती है हालांकि आम आदमी इन्हें एक जैसी ही साइट समझने की गलती कर बैठते है जबकि इनमें अंतर होता है। दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि com और in में क्या अंतर होता है, जिसके बारे में आम आदमी को शायद ही मालूम होगा। दरअसल दोस्तों कमर्शियल साइट के पीछे com लगा है, जो पूरी दुनिया मे चल सकती है, जबकि भारत में चलने वाली साइटों के पीछे in लगा होता है, जो सिर्फ भारत के लिए जाना जाता है।