अगर आप अपने घर के लिए बजट में अच्छा टीवी लेने किसोच रहे है तो अब सुनहरा मौका अब आपके हाथ में है क्योकि बेहतरीन टीवी के लिए जानी जाने वाली टोक्यो की कंपनी SONY अपनी मास्टर सीरीज, ब्राविया सीरीज के साथ OLED और स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने इस नए टीवी के प्राइस, डीटेल्स और फीचर्स के बारे में बताया है। टीवी 98 इंच और दूसरा 85 इंच का होगा।

कंपनी के अनुसार 8K-कैपेबल मास्टर सीरीज के Z95 के 85 इंच वाले टीवी की कीमत 13,000 डॉलर (करीब 9 लाख रुपये) होगी। वहीं, जून में लॉन्च होने वाले 98 इंच वाले टीवी की कीमत 70,000 डॉलर (करीब 48 लाख रुपये) है।

इस टीवी की खास बात यह है कि यह सैमसंग के 100,000 डॉलर (करीब 70 लाख रुपये) वाले Q900 के मुकाबले सस्ता है। इस सीरीज के टीवी में पिक्चर प्रोसेसर एक्स1 अल्टीमेट चिप दिया गया है। इन टीवी में नेटफ्लिक्स कैलिब्रेटेड मोड और आईमैक्स इनहैंस्ड और इवेंचुअल एयरप्ले 2 मिलता है।

Related News