नोकिया के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही अन्य स्मार्ट्फौन बनाने वाली कम्पनियों मे हडकंप मच गया है। जी हां हम बात कर रहे है Nokia 9 PureView स्मार्टफोन की जो भारत में लॉन्च कर दिया है। नोकिया 9 प्योरव्यू स्मार्टफोन काफी में आकर्षित है और उसका कैमरा बहुत ही पावरफुल है। क्योंकि यह दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला फोन है।

नोकिया 9 प्योरव्यू में जाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ पांच रियर कैमरे हैं। इसमें से तीन कमरे 12 मेगापिक्सल के मोनो क्रोम सेंसर्स हैं, और दो केमरे 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर दिया गया हैं। इसके फ्रंट कामरे की बात करी जाय तो इसमें 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।


5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ एमोलेड 2K pOLED डिस्प्ले दिया गया है. और 6GB रैम+128GB स्टोरेज, और 3,320mAh बैटरी के साथ यह फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन-845 चिपसेट पर काम करता हैं। भारत में Nokia 9 Pure View की कीमत 49,999 रुपये तय की गई है.।

Related News