स्मार्टफोन के कैमरा में आ गए हैं स्क्रैच, तो उन्हें इस तरह कुछ मिनटों में घर बैठे करें सही
कई बार स्मार्टफोन के कैमरा में कई कारणों से स्क्रेच आ जाते हैं। इन स्क्रैच को फिर से ठीक करवाने के लिए हमें लेन्सेस चेंज करवाने पड़ते हैं लेकिन आज हम आपको ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप स्मार्टफोन के कैमरा लेंस को घर पर ही ठीक कर सकते हैं। आइये जानते हैं।
रबिंग अल्कोहल
आपको रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदों को पानी के साथ मिलाना है। इसके बाद कॉटन लेकर अपने कैमरा को इस से साफ कीजिए। आपका कैमरा नए जैसा हो जाएगा।
टूथपेस्ट
टूथपेस्ट के इस्तेमाल से भी आप अपने कैमरा लेंस को साफ़ कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा टूथपेस्ट लेकर उसे लेंस पर लगा दीजिए और इसके बाद इसे एक कपड़े से साफ कर लीजिए।
इरेजर
इरेजर के इस्तेमाल से भी आप फोन के कैमरा लेंस को साफ कर सकते हैं। इसे आपको कैमरा लेंस पर रख कर उसी तरह साफ करना है जैसे आप पेन्सिल की लिखाई साफ करते हैं।