ये हैं सब से बेस्ट मल्टीप्लेयर एंड्राइड गेम्स, जिन से अपने दोस्तों को कर सकते हैं चैलेंज
ऐसे कई मल्टीप्लेयर गेम्स मौजूद हैं जिन्हे दोस्तों के साथ खेला जा सकता है लेकिन सभी गेम्स कहलने से जरूरी नहीं है कि हमें वैसा ही अनुभव मिले जैसा कि मिलना चाहिए। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते हैं और इन्हे फ्री में इनस्टॉल किया जा सकता है। आइये जानते हैं इन गेम्स के बारे में।
Real Boxing
अगर आपको फाइट गेम पसंद है तो यह गेम आपके लिए सही है। इसे आप अपने दोस्तों के साथ खेल सकते है। यह रियल टाइम मल्टीप्लेयर गेम है। इसी के साथ इसमें कई चैलेंज और वीकली टूर्नामेंट्स भी मिलेंगे। जिन्हे आप जीतते हैं तो आपको और अधिक पॉइंट्स मिलेंगे। इस गेम को 1 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
Chain Reaction
यह भी एक शानदार एंड्राइड गेमिंग है जिसे मल्टीप्लेयर के साथ खेला जा सकता है। आप अपने दोस्तों के साथ इसे एन्जॉय कर सकते हैं। यह एक कलर कोडिंग गेम है एक कलर को दूसरे से एलिमिनेट किया जाता है। आखिर में जीत उस प्लेयर की होती है जिसका कलर बचा रहता है। इसकी साइज 148K है और इसे 50 लाख लोग इनस्टॉल कर चुके है।
Curve Wars
यह एक चैलेंजिंग गेम है जिसे एक समय में 2 से ज्यादा यूजर्स खेल सकते हैं। इसमें आपको एक कर्व के माध्यम से रास्ते को ब्लॉक करना होगा। जो ब्लॉक होने से बच निकलता है वो गेम जीत जाता है। इसकी साइज़ 7.3M है इसे अब तक 1 लाख लोग इनस्टॉल कर चुके हैं।
Air Glow Hockey
एयर ग्लो हॉकी को आपको फोन पर खेल कर काफी मजा आएगा। इस गेम में प्लेयर को गोल होने से रोकना होता है। जो सब से ज्यादा गोल करता है वो ही गेम को जीतता है। इसकी साइज 6.6M है। इसे अब तक 50 करोड़ लोग इनस्टॉल कर चुके हैं।