आज के समय में टेक्नोलॉजी इतना फ़ास्ट हो गया है कि इसका खतरनाक प्रभाव आजकल लोगो में देखने को मिल रहा है, इस बात का सबूत हाल ही में वीडियो कॉलिंग के जरिए हुई एक सगाई फंक्शन में देखने को मिला। जिन हां आपको सुनकर यकींन नहीं होगा लेकिन ये सच है गुजरात में एक कपल का रोका ऑनलाइन ही हो गया। सोशल मीडिया पर इस अनोखे इंगेजमेंट सरेमनी का वीडियो देख लोग दंग रह गए।

परिवार ने वीडियो कॉल के जरिए लड़के और लड़की का रोका किया। इस दौरान सभी रस्में हुई। इस मौके पर दोनों परिवारों के लोग भी शामिल हुए। सेरेमनी में गहने से लेकर मिठाईयां तक सब कुछ रखा गया। स्मार्टफोन पर विधि विधान से पूजा की गई।

वीडियो के मुताबिक लड़की को चुनरी ओढ़ाने के लिए महिला ने स्मार्टफोन पर चुनरी ओढ़ाई। इतना ही नहीं लड़के-लड़की ने एक-दूसरे को फोन पर ही अंगूठी भी पहनाई। इस सगाई को देखते हुए यंग जनरेशन का जहां मानना है कि टेक्नोलॉजी के जमाने में समय की बचत के लिए ये एक बेहतरीन कदम है।

Related News