टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।

पिछले महीने लॉन्च की गई Apple Watch Series 4 को भारतीय बाजार के लिए उपलब्ध करा दिया गया हैं। Apple Watch Series 4 को भारत में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध करा दिया गया हैं। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने 40 मिलीमीटर और 44 मिलीमीटर जीपीएस वेरिएंट को लिस्ट किया है। वहीं फ्लिपकार्ट पर जीपीएस वेरिएंट का 44 मिलीमीटर मॉडल उपलब्ध हुआ है।

Apple Watch Series 4 की भारत में कीमत

Apple Watch Series 4 जीपीएस मॉडल के 40 एमएम वेरिएंट की कीमत 40,900 रुपये और 44 एमएम वेरिएंट 43,900 रुपये में बेचा जाएगा। वही ऐप्पल वॉच सीरीज 4 के सेल्युलर एडिशन के 40 एमएम वेरिएंट की कीमत 49,900 रुपये और 44 एमएम वेरिएंट 52,900 रुपये में बेचा जाएगा। जीपीएस और सेल्युलर एडिशन को कंपनी ने सिल्वर, स्पेस ग्रे के अलावा गोल्ड एल्युमीनियम फिनिश वेरिएंट में उपलब्ध कराया हैं।

स्टेनलेस स्टील फिनिश और स्पोर्ट बैंड के साथ आने वाले Apple Watch Series 4 सेल्युलर एडिशन के 40 एमएम वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपये हैं। वही मिलनीज़ लूप रिस्टबैंड के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये रखी गई हैं। इसके अलावा स्टेनलेस स्टील 44 एमएम वेरिएंट को 71,900 रुपये में बेचा जाएगा। यह स्पोर्ट बैंड के साथ आएगा। वही मिलनीज़ लूप रिस्टबैंड के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 80,900 रुपये हैं।

दोस्तों अगर आपको हमारी इस पोस्ट पर कोई रे रखनी हैं तो, कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देवें। टेक जगत की अन्य ख़बरों के लिए चैनल को फॉलो करें।

Related News