Twitter ला रहा है ये बड़ा फीचर, ट्रोलर्स के लिए होगा झटका
हम अपने फ़ोन को पर्सनल प्रॉपर्टी समझते है। इसमें हमारी निजी से लेकर प्रफेशनल लाइफ तक हर तरह की जानकारियां जुडी होती है। वहीं हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी हम अपना पर्सनल अकाउंट ही मानते है। लेकिन आज ट्रोलिंग की प्रॉब्लम आजकल आम बन गयी है। ज्यादातर लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बेफ्रिक अंदाज में इस्तेमाल करना चाहते है। लेकिन ऐसे हम यूज नहीं कर पाते है। इसलिए अब Twitter ने अपने यूजर्स के लिए प्रिवेसी को बढ़ाने का फैसला किया है। आज हम आपको इन ट्रोलर से बचने का तरीका जो Twitter ने अपने यूजर्स के लिए बनाया है उसको यहां बता रहे है ताकि आप अपना Twitter पर ट्रोलिंग करने वालों से खुद को सेफ रख सकते है।
ऐसे करें अपने Twitter अकाउंट को सेफ -
कई ट्रोलर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर नज़र रखते है। ऐसे में Twitter ने यूजर्स के अकाउंट को ट्रोलर से बचाने के लिए हाइट रिप्लाई फीचर को एक्टिव करने की तैयारी कर रहा है। इसे एक्टीवे होने के बाद यूजर अपने किसी पोस्ट पर रिप्लाई को हाइड करना चाहता है या नहीं ये ऑप्शन उसके पास होगा।
इसका मतलब जल्द ही ट्विटर पर किसी ट्वीट में रिप्लाई को आप छिपा (हाइड ) भी कर सकने का ऑप्शन आपके पास होगा। ट्विटर के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर ने हाल ही में Twitter के इस नए फीचर की जानकारी दी है।