भूल जाओं पेट्रोल को, भारत में आ गई है बिजली और बेट्ररी से चलने वाली बाइक
भारत में बढ़ रही पेट्रोल की कीमत से हर कोई परेशान है पर आज हम आपको बतादे की आपकी ये प्रॉब्लम अब जल्द ही दूर होने वाली है जी हा आज हम आपको एक ऐसी साइकिल के बारे में बताने वाले है जो आपकी इस समस्या पर जल्द ही ब्रेक लगने वाली है ये है पैडल और बैटरी दोनों से चलने वाली साइकिल जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार उपयोग कर सकते हैं ऐसे आप साइकिल की तरह चला भी सकते है और अगर थक गये हो तो आप इसे इलेक्ट्रिक बाइक मोड मे भी डाल सकते है. आइये जानते है Hero की इन तीन इलेक्ट्रिक साइकिल्स के बारे मे
सबसे पेलहे हम आपको इसकी कीमत के बारे में जानकारी दे देते है GoZero Mobility One की कीमत 32,999 रुपये है.वही माइलेज Go Zero Mobility के अनुसार One सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर का रेंज देती है.इसकी बैटरी Go Zero One में पावर के लिए 400Wh की लिथियम बैटरी इस्तेमाल की गयी है अब आपको चार्जिंग के बारे में बतादे Go Zero One को फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है.और मोड्स: Go Zero One में मल्टी मोड्स उपलब्ध है इनमें थ्रॉटल, पैडल असिस्ट, क्रूज मोड, वॉक मोड और मैनुअल पैडल शामिल हैं. फीचर्स: Go Zero Mobility One में LCD डिस्प्ले, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, पैडल असिस्ट सेंसर, इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर लगाया गया है.
Hero Lectro EZephyr के फीचर भी शानदार है सबसे पेलहे हम आपको इसकी कीमत के बारे में जानकारी दे देते है Hero Lectro EZephyr 26,999 रुपये तय की गयी है माइलेज: Hero cyclesका दावा करती है की एक बार फुल चार्ज करने पर Lectro EZephyr, 35 किलोमीटर तक रास्ता तय करेगी. बैटरी की बात करे तो Hero Lectro EZephyr में 36V/250W की बैटरी लगायी गयी है. चार्जिंग: Hero Lectro EZephyr को फुल चार्ज होने में 3.4 घंटे का टाइम लगता है
इसके बाद नंबर आता है Hero Go Zero Mobility Mile का इसके फीचर से पेलहे हम आपको इसकी कीमत के बारे में बारे में बतादे Go Zero Mobility Mile की सभी टैक्स के बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये है.माइलेज की बात करे तो Go Zero Mobility के मुताबिक Mile सिंगल चार्ज पर 45 किलोमीटर का रेंज देती है.