भारतीय टेलीकॉम अर्थव्यवस्था में जिओ ने अपने लॉन्च के साथ ही देश की टेलीकॉम व्यवस्था को पूरी तरह से बदल दिया। जिओ का प्रभाव इतना बड़ा था कि इसके आने के बाद से कई कंपनियों को बंद होना पड़ा वहीं भारतीय एयरटेल जैसी कंपनी को बड़े नुकसान देखने पड़े और इसके साथ-साथ वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियों को सरवाइव करने के लिए एक साथ आना पड़ा।

जिओ ने बहुत कम समय में अपने सबसे ज्यादा सब्सक्राइब कर बना लिए थे हालांकि कुछ समय में एक्टिव सब्सक्राइब सब जिओ से ज्यादा एयरटेल के पास है।

यही कारण है कि जियो और एयरटेल दोनों समय-समय पर कई ऑफर और नए डाटा प्लांस लेकर आती है और ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करती रहती है। इसी के चलते अब जियो एक बार फिर एक शानदार ऑफर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है।

Jio के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 2,099 रुपये है, जिसमें आपको 84 दिन तक की वैधता प्राप्त होती है। हालांकि, इस खास प्लान में ग्राहकों को 84 दिन के अलावा 14 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्राप्त होगी। दरअसल, ये जियो का Jio Link रीचार्ज प्लान है। बता दें, Jio Link कंपनी का 4G मॉडम है। यदि आपके पास जियो लिंक मॉडल मौजूद है, तो आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान को एक्टिवेट कराने के बाद आपको डेली 5GB हाई-स्पीड डेटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64 Kbps हो जाती है।

वहीं इस प्लान के साथ कंपनी 48 से जीबी डाटा एक्सट्राफी देती है जिसके चलते आपका कुल डाटा 538 जीबी का हो जाता है।

Related News