रियलमी के फोन को सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका दिया जा रहा है, रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक प्लैटफॉर्म पर 1 से 6 अप्रैल के बीच कंपनी प्रीपेड ऑफर दे रही है, जिसके तहत फोन को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है, बात करें रियलमी के 5G फोन रियलमी X7 की तो ग्राहक इस फोन काफी कम कीमत में घर ला सकते हैं, कीमत की बात की जाए तो Realme X7 5G के 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और इसके 8 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है।

https://static.journalindia.com/news/images/202104/1617690033_0--=i.jpg

लेकिन रियलमी के ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन पर प्रीपेड ऑफर के ज़रिए 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है, आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फीचर्स,Realme X7 में 6.4 इंच का फुल HD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 180 Hz और रेजोलूशन 1080×2400 पिक्सल का है, इस डिस्प्ले के टॉप में पंच-होल दिया गया है और डिस्प्ले को गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है।

https://static.journalindia.com/news/images/202104/1617690052_=-00i.jpg

कैमरा के तौर पर इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.3 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है, फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Related News