स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर स्मार्टफोन लांच होते है लेकिन इन दिनों दिवाली का माहौल है तो बहुत से स्मार्टफोन पर डिस्काउंट चल रहा है। अगर आप अपने लिए बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए ये दो बेस्ट फ़ोन है। हम जिस फ़ोन की बात करे रहे है वो है रेडमी नोट 7 प्रो और हॉनर 8X


रेडमी नोट 7 प्रो: रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत की बात करे तो ये स्मार्ट फोन दीवाली ऑफर में 4GB रैम के सात 11999 रुपये में और 6GB रैम के सात 13999 रुपये में मिल रहा है
4/6 जीबी रैम | 64 जीबी रोम | एक्सपेंडेबल तक का 256 जीबी
16.0 सेमी (6.3 इंच) FHD + डिस्प्ले
48MP + 5MP | 13MP का फ्रंट कैमरा
4000 एमएएच ली-पॉलिमर बैटरी
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर
स्प्लैश प्रूफ - पी 2 आई द्वारा संरक्षित
क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट

हॉनर 8X: हॉनर 8X की कीमत की बात करे तो 4/64 के लिए आपको 9999 रुपये जबकि 6/128 रैम और स्टोरेज के सात 16999 रुपये में मिल रहा है
4/6 जीबी रैम | 64/128 जीबी रोम |
16.51 सेमी (6.5 इंच) FHD + डिस्प्ले
20MP + 2MP | 16MP का फ्रंट कैमरा
3750 एमएएच बैटरी
किरिन 710 प्रोसेसर

Related News