ओप्पो के रियलमी ब्रांड का तीसरा स्मार्टफोन 27 सितंबर को लॉन्च होगा। रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन ले लॉन्च किये जाने से पहले कंपनी ने इस फोन का वीडियो टीजर जारी किया हैं। इस टीजर का शीर्षक हैं, 'Proud to be Young'. इस वीडियो टीजर से मिली जानकारी के मुताबिक नाते रियलमी स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन और वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा। आइल अलावा फोन में गेम चेजिंग अनुभव का वादा किया गया हैं।

वीडियो टीजर में नए रियलमी स्मार्टफोन को पुराने स्मार्टफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर बताया गया हैं। टीजर से इशारा मिलता हैं कि, नए स्मार्टफोन में नया चिपसेट इस्तेमाल किया जाएगा। वही पहले वाले फोन की तुलना में नए स्मार्टफोन में ज्यादा पावर और बेहतर परफॉर्मेंस की ओर इशारा किया गया हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया जाएगा। एक मिनट के इस वीडियो टीजर में फोन का निचला बॉर्डर स्लिम दिखाया गया हैं।

टीजर में फोन का फ्रंट पैनल दिखाई दे रहा हैं। इसके अलावा फोन के रियर हिस्से की भी झलक दिखाई पड़ती हैं। टीजर में दिख रहे रियर हिस्से के मुताबिक इस फोन में पहले वाले फोन की तरह डायमंड कट डिज़ाइन नहीं दिया गया हैं। इसके स्थान पर फोन में एक ग्लास पैनल दिया गया हैं, जिसमें कर्व्ड किनारे और रियलमी की ब्रांडिंग से लैस है। फोन में नए रियर कैमरा सेटअप की झलक भी मिली है, जिसमें दो सेंसर होने का अनुमान हैं।

जारी हुए इस वीडियो में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिखाई पड़ता हैं। फोन के पिछले हिस्से पर वृताकार फिंगरप्रिंट सेंसर है, जबकि रियलमी 2 में अंडाकार सेंसर दिया गया था। टीजर में फोन के मैट बैक वेरिएंट की झलक दिखाई देती हैं। इसके अलावा फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक को यूएसबी पोर्ट व लाउडस्पीकर ग्रिल के साइड में जगह दी गई हैं। फोन के पिछले फोनो की तुलना में महंगा होने की उम्मीद हैं।

पाठकों यदि आप टेक जगत से जुडी हर छोटी-बड़ी ख़बरों को तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेक चैनल को अवश्य फॉलो करें। हमारे चैनल पर आने वाली रोचक स्टोरीज पर अपने विचार कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर देवें। इसके साथ ही इन स्टोरीज को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

Related News