स्मार्टफोन की मांग के साथ-साथ ईयरफोन की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। आज कल बाजार में आपको एक नहीं बल्कि कई ब्रांड्स के इयरफोन या हेडफोन मिल जाएंगे। यदि आप हेडफोन, ईयरफोन या ईयरबड्स खरीदने जा रहे हैं, आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

ऐसे करें चुनाव- दो तरह के ईयरफोन या हेडफोन होते हैं वॉयर्ड और ब्लूटूथ। ब्लूटूथ ईयरफोन को चार्ज करना जरूरी होता है। एक बार चार्ज करने पर आप इनका इस्तेमाल 5-6 घंटे ही कर सकते हैं। इसलिए वायर वाले हेडफोन खरीदना बेहतर होगा।

ईयरबड्स में हेडफोन का फील- मौजूदा वक्त में ईयरबड्स की काफी डिमांड है। ईयरबड्स हेडफोन्स का ही छोटा रूप हैं। ईयरबड्स की कीमत ईयरफोन या हेडफोन के मुकाबले ज्यादा होती है। हेडफोन वॉयस असिस्टेंट और नॉइज कैंसिलेशन फीचर्स के साथ आते हैं।

ड्राइवर और ड्रम साइज- ईयरफोन या हेडफोन लेने से पहले ये बात आपको चेक करना जरूरी है कि ड्राइवर साइज कितना है। ज्यादा ड्राइवर दिए गए हैं, तो और भी ज्यादा बेहतर साउंड मिलती है। ये बात भी ध्यान रखें कि ईयरफोन में इन-बिल्ट माइक दिया गया हो, जिससे म्यूजिक सुनते वक्त कॉल रिसीव आसानी से कर पाएं।


Related News