15 हजार रुपए से कम कीमत के हैं टॉप 5 स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट
इंडियन मार्केट में पिछले कुछ महीनों से स्मार्टफोन्स का अंबार लगा हुआ है। अब स्मार्टफोन कंपनियों को भी यह बात समझ में आने लगी है कि भारत में बजट स्मार्टफोन्स के ग्राहक ज्यादा हैं। इसलिए शाओमी और रियलमी समेत सैमसंग ने मार्केट में बड़ी संख्या बजट स्मार्टफोन्स उतार दिया है। इस स्टोरी में हम आपको उन टॉप 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 15 हजार रुपए के अंदर है।
1- Redmi Note 7 Pro
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4GB रैम के साथ इसकी स्टोरेज कैपासिटी 64GB की है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा लगा हुआ है, इसमें सोनी का फ्लगैशिप IMX586 सेंसर यूज किया गया है। फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास 5 लगे हुए हैं।
2- Realme 2 Pro
पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया स्मार्टफोम रियलमी एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट है। इसकी शुरूआती कीमत 11,990 रुपए है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपए है। जबकि 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 13,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे लगे है। साथ में ही बैटरी की पॉवर कैपासिटी 3,500mAh की है। इसमें स्नैपड्रैगन 660 AIE प्रोसेसर यूज किया गया है।
3- Motorola One Power
स्मार्टफोन Motorola One Power के लिए आप बैटरी लाइफ पर भरोसा कर सकते हैं। एक बार चार्ज करने पर यह बैटरी दो दिनों तक चलेगी। यह बैटरी 5000mAH की है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई के साथ स्नपैड्रैगन 636 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है।
4- Nokia 6.1 Plus
यह सभी जानते हैं कि नोकिया फोन की क्वालिटी खास होती है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपए है। इस फोन में लगी बैटरी की कैपासिटी 3000mAh की है। जबकि इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5.8-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन फोन है।
5- Samsung Galaxy M30
स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30 की शुरुआती कीमत 14,990 रुपए है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी लगी हुई है। इसमें 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 5- मेगापिक्सल का सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम के साथ Exynos 7904 प्रोसेसर से युक्त है।