Poco X3 स्मार्टफोन का जबरदस्त जलवा, केवल 3 दिन में बिके 1 लाख से ज्यादा फोन
चाइनीज स्मार्टफोन ब्रैंड पोको की ओर से कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाते रहे हैं और अब कंपनी Poco X3 NFC लेकर आई है। टेक ब्रैंड पोको की ओर से पिछले सप्ताह नया Poco X3 NFC स्मार्टफोन लॉन्च किया गया और 8 सितंबर से इसकी सेल शुरू हुई। कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि नए स्मार्टफोन ने एक नया रेकॉर्ड बनाया है और केवल तीन दिन में ही इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक गए।
फोन में 6.67 इंच का FHD+ डॉट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसका टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस तरह शानदार डिस्प्ले फ्लैगशिप लेवल डिवाइसेज के हार्डवेयर को टक्कर देता है। इसके अलावा यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए इसमें 6 जीबी तक रैम मिलती है। नए फोन को 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस में उतारा गया है।
डिवाइस के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और इसमें पावरफुल क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी और विडियो कॉल्स के लिए दिया गया है। बात करें कीमत की तो 6+64जीबी मॉडल की कीमत 229 डॉलर (करीब 16,800 रुपये) और 6+128जीबी मॉडल की कीमत 269 डॉलर (करीब 19,750 रुपये) रखी गई है।