स्मार्टफोन के कैमरा में कई वजहों से स्क्रैच आ जाते हैं। कई बार कवर ना लगाने से तो कभी फोन के गिर जाने से कैमरा में स्कैच हो जाते हैं। इसके बाद कैमरा के फोन से अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप स्क्रैच को ठीक कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस बारे में।

रबिंग अल्कोहल
रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदों को पानी में मिला लें और इसके बाद इस से अपने फोन के कैमरा लेंस को साफ करें। 2 दिन बार ऐसे साफ करने पर आपके फोन के कैमरा लेंस एकदम साफ हो जाएंगे।

टूथपेस्ट
टूथपेस्ट के आपने कई उपयोग सुने होंगे। लेकिन टूथपेस्ट से आप कैमरा लेंस को भी साफ कर सकते हैं। थोड़ा-सा टूथपेस्ट कैमरे के लेंस पर लगाकर आप इसे एक कपड़े से साफ कर सकते हैं।

इरेजर
वैसे तो इरेजर का इस्तेमाल हम पेंसिल से लिखे वर्ड्स को मिटाने के लिए करते हैं लेकिन इरेजर से आप फोन के कैमरे के लेंस को साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इरेजर एकदम साफ सुथरा हो।

स्क्रैच रिमूवर
यदि इन सब तरीकों से भी स्क्रैच खत्म नहीं हो रहा है तो आप बाजार से स्क्रैच रिमूवर खरीद सकते हैं।

Related News