ये है वो ख़ास फीचर्स जिनकी वजह से Oppo F9 Pro है बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Oppo इस क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है जिसने कम समय में ही बहुत लोकप्रियता हासिल की है। कम बजट में शानदार फीचर्स होने की वजह से Oppo के स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी, एप्पल और सैमसंग जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देते है। Oppo ने हाल ही में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन F9 Pro लॉन्च किया था जो कि इस कीमत पर आने वाला एक अच्छा स्मार्टफोन है। चलिए जानते है उन ख़ास फीचर्स के बारे में जिनकी वजह से यह एक बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन है।
बैटरी लाइफ - 12 एनएम आर्किटेक्चर के साथ इसका मीडियाटेक कोर 4.0 प्रोसेसर स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ के लिए बहुत अच्छा है जो लगातार लगातार इस्तेमाल के बावजूद लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में Oppo का VOOC चार्ज फीचर भी मिलता है जिससे कि आप इस स्मार्टफोन को 5 मिनट में चार्ज कर सकते है।
परफॉर्मेन्स - एआरएम माली-जी 72 जीपीयू और हेलीओ पी 60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन शानदार परफॉर्म करता है। इसका प्रोसेसर कई अन्य लेटेस्ट स्मार्टफोन की तुलना में 70% तक तेज है। आप इस स्मार्टफोन पर PUBG जैसे गेम बिना किसी परेशानी के खेल सकते है।
फोटोग्राफी - इस स्मार्टफोन का कैमरा इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि कई अन्य लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की तुलना में 18% कम बैटरी खर्च करता है और शानदार फोटोज क्लिक करता है। साथ ही आपको इसमें बोके मोड, मल्टी फ्रेम नॉइस रिडक्शन और रियल टाइम एचडीआर रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स भी मिलते है।
कनेक्टिविटी - मीडियाटेक हेलिओ पी60 के साथ 4जी सपोर्ट होने के कारण यह स्मार्टफोन हाई स्पीड पर चीज़ों को डाउनलोड करने में सक्षम है। इसके अलावा आपको इस स्मार्टफोन में VOOC चार्जिंग, वाटरड्रोप डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स मिलते है।