डरावने और आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से बैन किये गए ये 6 एंड्राइड गेम
ऑनलाइन और स्मार्टफोन गेम्स खेलने के शौकीन लोगों के लिए हम एक जरुरी जानकारी लेकर आये हैं। बता दे गेमिंग की दुनिया में कुछ ऐसे गेम्स भी हैं जिन्हें उनके आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से बैन करना पड़ा। चलिए ऐसे ही कुछ गेम्स के बारे में हम आपको बताते हैं ...
गेम का नाम: स्टेट ऑफ इमरजेंसी
बैन होने की वजह: मिलिट्री स्टाइल एक्शन
इस गेम में बच्चों के लिए मिलिट्री स्टाइल एक्शन दिखाए गए थे, जो काफी खतरनाक और दिल दहला देने वाले थे। पेरेंट्स की आपत्ति के बाद इस गेम को बंद कर दिया गया था।
गेम का नाम: साइलेंट हिल
बैन होने की वजह: ग्राफिक वॉयलेंस
इस गेम में लाशों को लटके हुए दिखाया गया था, जोकि एक भयानक दृश्य था। इसके अलावा इस गेम में ग्राफिक वॉयलेंस भी था जो बिलकुल ठीक नहीं था।
गेम का नाम: ग्रैन्ड थेफ्ट ऑटो
बैन होने की वजह: एडल्ट नेचर हिंसा
इस गेम में एडल्ट नेचर हिंसा और सेक्सुअल वॉयलेंस थी, जिसकी वजह से गेम को प्लेयर्स और अन्य यूज़र्स ने नकार दिया। इसके बाद इसे बैन करना पड़ा।
गेम का नाम: एथनिक क्लेंजिंग
बैन होने की वजह: रंग भेद
इस गेम में गोरे लोग काले लोगों को मारते थे। इस गेम को रिलीज़ के कुछ समय बाद ही बैन कर दिया गया।
गेम का नाम: मुस्लिम मैसाक्रे
बैन होने की वजह: डिस्ट्रक्टिव मैसेज
इस गेम में लीड हीरो मुस्लिम्स को मारता था। डिस्ट्रक्टिव मैसेज की वजह से इस गेम को बाजार में आने से पहले ही बैन करवा दिया गया था।
गेम का नाम: लेफ्ट 4 डेड 2
बैन होने की वजह: भयानक ग्राफ़िक्स
इस गेम में बेहद भयानक ग्राफ़िक्स का इस्तेमाल किया गया था। खतरनाक एक्शन और डर की वजह से इस गेम को प्रतिबंदित करना पड़ा।