TRAI का कहना ; 31 जनवरी से पहले कर लें प्लान माइग्रेट
कुछ दिन पहले TRAI यानि टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने केबल टी.वी के नियमों में बदलाव किए थे। जिसके अनुसार टीवी उपभोगता को
अपने मनपसंद चैनल्स का चुनाव कर सिर्फ उन्हीं के पैसे देने के लिए नियम बनाया था। इसके लिए TRAI द्वारा ग्राहक को फ्री टू एयर चैनल्स, पेड चैनल्स, बंडल पे चैनल्स या बेस पैक के चुनाव का ऑप्शन भी दिया गया था। इसमें TRAI ने 100 SD चैनल्स को सम्मिलित किया। बेस पैक की कीमत 130 रुपये है जो टैक्स के बाद 153.40 रुपये का हो जाता है। लेकिन इसमें यूजर्स को कंफ्यूजन हो गया कि बेस पैक में कौन से चैनल शामिल किए जाएं या फिर यूजर्स केवल DTH और केबल ऑपरेटर्स द्वारा दिए जा रहे प्लान का ही चुनाव कर सकते है।
यूजर्स की इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए TRAI ने एक नया आदेश जारी किया है। TRAI ने एक प्रेस रिलीज द्वारा कहा है कि कुछ ब्रॉडकास्टर्स बंडल्स प्लान्स के तहत अपने चैनल्स का विज्ञापन दे रहे है। लेकिन यूजर्स को उनके मनपसंद चैनल का चुनाव करने का अधिकार है।
चैनल का रिटेल प्राइस (MRP) टीवी की इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड में दिया गया है। केबल ऑपरेटर्स , DTH ऑपेटर्स चैनल्स अपने अनुसार डिस्काउंट भी दे सकते है।
31 जनवरी से पहले प्लान माइग्रेट करवाना जरुरी -
टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहले कहा था कि यूजर्स 31 जनवरी से पहले अपने मनपसंद चैनल्स का चुनाव कर सकते है। समयसीमा खत्म होने के बाद जिन यूजर्स ने नए प्लान्स में माइग्रेट नहीं किया होगा।
उन्हें बाद में सर्विसेज में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है।
शुरू की SMS कैंपेन की शुरूआत -
TRAI ने इसके लिए लोगों में जागरूक करने के मकसद से SMS कैंपेन की शुरूआत की है। ये 12 जनवरी से sms के जरिये यूजर्स को केबल टीवी के नए नियमों के बारे में अवेयर किया जा रहा है।