बहुत ही कमाल का है ये 4 फोन भारत में लॉन्च होते ही टूूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड!
स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच हो रही है, वैसे आज हम आपको साल 2020 में लांच होने वाले कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे जो बेहद खास है, दरअसल, इनमें से अधिकतर स्मार्टफोन भारत के अलावा अन्य मार्केट में लॉन्च किए जा चुके है लेकिन भारत में इन स्मार्टफोन का आना अभी बाकी है।
Xiaomi Mi Note 10 : सबसे पहले बात करते हैं 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन की। शाओमी इस स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने यानी जनवरी 2020 में लॉन्च कर सकती है. इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है।
Redmi K30 5G: जैसे कि आप जानते ही है यह आने वाला समय 5G का है , फरवरी या मार्च में इस स्मार्टफोन को कंपनी लॉन्च कर सकती है. Redmi K30 5G पर लोगों की नजरें हैं, क्योंकि इसमें क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर दिया गया है।
Realme X50 : Realme का ये स्मार्टफोन अगले साल जनवरी में लॉन्च किया जाएगा, इसका 5G वर्जन भी आएगा। इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी के साथ VOOC फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
Oppo Find X2 –बेहद लोकप्रिय चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का इंतजार काफी अरसे से किया जा रहा है। इसके लिए कंपनी सोनी के साथ पार्टनरशिप की है और इसके लिए कंपनी 2x2 On-Chip लेंस सल्यूशन यूज करेगी ताकि कैमरे को बेहतर बनाया जा सके।