25 हजार रूपये से कम बजट वालों के लिए बेस्ट है ये 4 लैपटॉप
स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप भी आजकल हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए है। आज बाज़ार में कीमत और फीचर्स को ध्यान में रखते हुए हर तरह के लैपटॉप उपलब्ध है। अगर आप भी इन दिनों लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है लेकिन आपका बजट ज्यादा नहीं है तो हम आपको 25 हजार से कम कीमत में आने वाले शानदार लैपटॉप के बारे में बता रहे है।
Dell Inspiron 3565 AMD E2 - 22460 रूपये की कीमत पर उपलब्ध यह डैल के सबसे सस्ते लैपटॉप में से एक है लेकिन कम कीमत पर यह एक अच्छा विकल्प है। इस लैपटॉप में आपको 7th Gen AMD E2-9000 प्रोसेसर, विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम और 1 टीबी एचडीडी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते है। इस लैपटॉप के साथ आपको हार्डवेयर की एक साल की वारंटी भी मिलती है।
HP 15 AMD E2 - अगर आप कम कीमत पर एचपी का लैपटॉप खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस लैपटॉप में आपको 4 जीबी डीडीआर 4 रैम और 1 टीबी एचडीडी, 4 घंटे की बैटरी लाइफ, प्री-लोडेड विंडोज 10 के साथ आता है और इसके साथ आपको एचपी से 1 साल की वारंटी भी मिलती है। इसकी कीमत 21,990 रूपये है।
Acer A315-21-2109 - 25000 रूपये की कीमत पर उपलब्ध यह सबसे अच्छा लैपटॉप है जिसमें आपको एएमडी ई 2-9000 प्रोसेसर, 4 जीबी डीडीआर 4 रैम, 1 टीबी एचडीडी, 64 बिट विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते है।
HP 15 Pentium - यह एचपी का एक अन्य लैपटॉप है जो कि 25 हजार रूपये से कम कीमत में उपलब्ध है जिसमें आपको इंटेल पेंटियम सिल्वर एन 5000 प्रोसेसर, 4 जीबी डीडीआर 4-2400 रैम और फास्ट चार्ज बैटरी जैसे फीचर्स मिलते है। इस लैपटॉप की कीमत 21,990 रूपये है।